अबैध बसूली कर ही मरीजो को मिल रही सरकार की दवा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

ADM DR ANURAG VRAM12फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के कस्बा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अबैध बसूला का एक अड्डा बन गया है| यंहा पंहुचने वाले मरीजो के साथ विभागीय लोग बिना बसूली किये नब्ज भी नही पकड़ते| जब जेब गर्म कर लेते तभी बीमार को दवा मिल पाती| यह खुलासा अस्पताल में निरीक्षण करने पंहुचे एसडीएम अमृतपुर हरिराम यादव के सामने हुआ| मरीजो ने जमकर विभागीय लोगो की पोल खोली|

सोमबार सुबह एसडीएम हरिराम यादव सीएचसी राजेपुर पंहुचे| जंहा उनसे ग्राम कुबेरपुर निवासी रामनिवास व राजेपुर निवासी मरीज राजेश मुनीम अहमद, राम निवास ने शिकायत कर कहा कि यंहा चिकित्सक डॉ० अनुराग वर्मा इंजेक्शन के नाम पर दवा के नाम पर अबैध बसूली करते है| यदि मरीज उन्हें सुबिधा शुल्क देने से मना करता है तो वह उसे बाहर से दवा लिख देते है| फार्मासिस्ट प्रमोद उत्तम ने एसडीएम से कहा कि उन्हें बीते 16 जून से स्टाक में दवा नही मिली|

उन्हें जानकारी हुई कि बीते दिन 108 एम्बुलेंस से लाये गये हमीरपुर निवास रामनिवास को अस्पताल लाया गया था फार्मासिस्ट ने उन्हें पर्चे पर ही रिफर कर दिया जबकि उसको रजिस्टर में दर्ज नही किया| जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया| खून की जांचो के विषय में सही जानकारी ना देने पर उन्होंने कर्मचारी भानुप्रताप और डॉ० संजय के द्वारा सही से ना पता पाने पर उन्होंने क्लास लगा दी| इसके साथ ही एसडीएम ने फार्मासिस्ट ने फार्मासिस्ट प्रमोद दवाओ के बारे में सही जानकारी ना दे सके|

एसडीएम हरिराम यादव ने बताया कि अस्पताल में कई अनिमिताये मिली है| इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियो को दी जायेगी|