पणजी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव 2019 के आम चुनाव में जीत की पार्टी की योजना के लिए महत्वपूर्ण हैं। शाह ने पणजी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कहा कि गोवा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, और पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत से 2019 के आम चुनाव के लिए बुनियाद तैयार होगी।
शाह ने 2017 में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि हमें गोवा और अन्य राज्यों में 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनी है, ताकि मोदी जी को 2019 में सत्ता में लौटने से कोई रोक न पाए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव 2019 के आम चुनाव में जीत की पार्टी की योजना के लिए महत्वपूर्ण हैं।
शाह ने पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों, गोवा सरकार के मंत्रियों के साथ ही विधायकों के साथ राज्य की राजधानी में एक रेस्तरां में रात्रि भोज पर एक बैठक की। बैठक में राज्य के लिए पार्टी की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, राज्य के मंत्री, राज्य भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर सहित अन्य पदाधिकारी और नेता आयोजन में उपस्थित थे।