फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास-विकास लोहिया मूर्ति के निकट बियर की दुकान में बीती देर रात बवाल की सूचना मिलने पर एसपी के 20 मिनट तक बायर लेस सेट पर कोतवाल को तलाशने के बाद भी उनका कोई पता नही चला| इसके बाद उन्होंने सीओ सिटी आलोक कुमार को मौके पर भेजकर जाँच करायी| कोतवाल के द्वारा एसपी को वायरलेस सेट पर लोकेशन ना देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सम्भावना बन गयी है|
बियर की दुकान पर सेल्समैंन बैठा था| तभी आवास विकास स्थित ढावा संचालक बियर लेने के लिये आया| सेल्स मैंन से रूपये लेनदेंन के चक्कर में ढावा मालिक से विवाद हो गया| ढावा मालिक ने सेल्स मैंन को पीट दिया| जब इस घटना के सम्बन्ध में बियर शॉप मालिक रिंकू को पता चला तो उसने अपने कुछ साथियों को बुलाकर ढावा मालिक को जमकर धुन दिया| पिटाई से आक्रोशित ढावा मालिक ने बियर शॉप पर पथराव कर दिया|
उसी समय किसी ने घटना की सूचना एसपी को दे दी| एसपी राजेश कृष्णा शहर कोतवाल अजीत सिंह को वायरलेस सेट पर तलाशते रहे लेकिन 20 मिनट के प्रयास के बाद भी उनका कोई अता-पता नही चला| जिसके बाद उन्होंने सीओ सिटी आलोक कुमार को मौके पर भेजा लेकिन तब तक आवास विकास चौकी प्रभारी मिर्जा सदरे आलम बेग ने मामले को ठीक कर लिया है|