फर्रुखाबाद: सीएससी द्वारा आयोजित स्वंतंत्रता दिवस कार्यक्रम जेइनआई ग्रुप के मुख्यालय आवास विकास में धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम में देश की आजादी और डिजिटल इंडिया के बीच आम नागरिक को सुविधा पहुचाने की जानकारी भी दी गयी| कार्यक्रम में झंडारोहण मुख्य अतिथि जिला विज्ञानं सूचना अधिकारी अनुराग जैन द्वारा किया गया| इस दौरान दूराज ग्रामीण इलाको से आये सैकड़ो जान सेवा केंद्र संचालको ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये| कार्यक्रम में सीएससी के जिला प्रबन्धक भूपेंद्र पांडेय ने वीएलई को डिजिटल इंडिया की नई स्कीमो की जानकारी ही दी| कार्यक्रम के आयोजक पंकज दिक्षित ने आये हुए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिष्ठान वितरण कराया|
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पोषित ई गवर्नेंस के जन सेवा केंद्रों पर देश भर में आजादी का जश्न मनाये जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में जेएनआई जन सेवा केंद्र पर भव्य आयोजन किया गया| जनपद के कोने कोने से लगभग 200 से ज्यादा वी एल ई एकत्रित हुए और आजादी के जश्न में डूब गए| कार्यक्रम में दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण बड़ी बड़ी एलईडी पर कराया गया| इसके बाद जिला सूचना विज्ञानं अधिकारी अनुराग जैन ने झंडारोहण किया| कार्यक्रम में देश को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रो तक सरकार की सेवाओ को पहुचाने के लिए गठित ई गवर्नेंस पर विस्तृत चर्चा की गयी| श्री जैन ने उत्साही कार्य करने वाले संचालको को बधाई दी|
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मेनेजर भूपेंद्र पांडेय ने सीएससी की सेवाओ को ज्यादा से ज्यादा नागरिको तक पहुचाने के लिए जन सेवा केंद्र संचालको को प्रेरित किया| कार्यक्रम के समापन पर जे एन आई जन सेवा केंद्र के संचालक और जिले के चैंपियन वीएलई पंकज दिक्षित ने सभी संचालको को एकजुट होकर नागरिको की सेवा करने में आ रही दिक्कतों को हल करने के लिए कभी भी सम्पर्क करने के लिए वादा किया| श्री दीक्षित ने संचालको को शपथ दिलाई की देश की असली आजादी के लिए सेवा भाव से जन सेवा केंद्र चलाये जायेंगे|