एसपी आवास के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पुत्री की मौत पर परिजनों ने ससुराल वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया| पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा देकर टरका दिया|

एसपी आवास पर प्रदर्शन के दौरान मृतक महिला सीमा के पिता जनपद मैनपुरी के कस्बा बेबर निवासी ग्रीश चन्द्र पुत्र बाबूराम ने बताया कि बीते 13 वर्ष पूर्व सीमा का विवाह थाना नवाबगंज के ग्राम बरतल रोड कस्बा निवासी राजीव कुमार पुत्र बांके बिहारी से किया था| जिसके एक पुत्र 9 वर्षीय दिव्यांस 7 वर्षीय पुत्री अंसिका है| शादी के बाद से ही राजीव और उसके घर वाले आये दिन मारपीट करते रहते थे| बीते 30 जुलाई को समय 2:30 बजे राजीव ने सीमा के साथ मारपीट की| जिसकी जानकारी फोन पर उसे पुत्री ने दी|

सीमा ने बताया कि यह लोग उसे मारडालेंगे| जब हम लोग उसकी ससुराल पंहुचे तो सीमा के पुत्र दिव्यांश ने बताया कि पापा और बाबा बांकेलाल व चाचा राजू के अलावा अन्य लोगो ने माँ को मिटटी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किय| गम्भीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| जंहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया| बीते 2 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया| परिजनों नेकार्यवाही के लिये एसपी आवास के बाहर प्रदर्शन शव रखकर किया| जिसके बाद पुलिस अधिकारियो ने कार्यवाही का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कर दिया|