मोदी सरकार ने किये देश में ऐतिहासिक कार्य: बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp mejarफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने शहर क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में प० दीनदयाल उपाध्याय प्राशिक्षण महाअभियान के अंतिम सत्र में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओ को बीजेपी के समय में देश में हुये ऐतिहासिक विकास कार्यो के विषय में बताया गया|

अंतिम सत्र में पंहुचे क्षेत्रीय संगठन मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जब पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधान मंत्री थे तब भी देश में कई महत्वपूर्ण कार्य हुये, उन्होंने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, महिलाओ के लिये कई योजनाये चलाई गयी| वही मोदी की सरकार दो वर्ष में कई महत्व पूर्ण कार्य हुये| उन्होंने आम जन मानस के लिये कई योजनाओ को चलाया| डिजिटल इंडिया से तो देश में इंटरनेट क्रांति आ गयी| उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोंच वोट बैंक को लेकर नही है| बीजेपी के लिये सभी वर्ग एक समान है| सांसद मुकेश राजपूत ने शराब मामले में कहा कि अलीगंज के क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर पूरा कारोबार चल रहा है | अभी तक एटा के जिलाधिकारी और एसपी नही हटाये गये| फर्रुखाबाद में भी एक दरोगा और तीन सिपाही निलंबित किये गये लेकिन बड़े अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नही की|

इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मेजर सुनील दत्त द्वीवेदी, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, मिथलेश अग्रवाल, चेयमैंन विजय गुप्ता, डॉ०प्रभात अवस्थी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, अभय सिंह, शैलेन्द्र सिंह राठौर, जिलामहामंत्री विमल कटियार, प्रदीप सक्सेना, रुपेश गुप्ता, शिवांग रस्तोगी