नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ऐसे कूलर का आविष्कार हुआ है जो डेंगू रहित है यानि ठंडक भी और बचाव भी। आम कूलरों की तरह ही दिखने वाले इस कूलर की खासियत हालांकि इन कूलरों से काफी अलग है।
डेंगू फ्री कूलर नामक इस कूलर में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता और ऐसा भी नहीं है कि इसमें बहुत बड़े बदलाव किए गए हों। एक बहुत ही मामूली तकनीक के जरिए इस कूलर को डेंगू रहित बनाया है। इस कूलर को बनाया है नार्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के डीएचओ डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा ने। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ऐसे कूलर का आविष्कार हुआ है जो डेंगू रहित है यानि ठंडक भी और बचाव भी।
डेंगू का लारवा साफ पानी में ही पनपता है। एडीस मच्छर साफ पानी में अंडे देते हैं और कूलर के पानी में डेंगू का मच्छर तेजी से पनपता और फैलता है लेकिन एमसीडी की ये तकनीक इस परेशानी को बेहद आसान लेकिन कारगर ढंग से हल करती है। कूलर में पानी के टैंक को ढंकने के लिए प्लास्टिक का एक फ्रेम तैयार किया जाता है जिस पर मच्छर दानी वाली जाली लगा दी जाती है उसके बाद इस जाली को पानी की सतह के ऊपर लगा दिया जाता है। एमसीडी को उम्मीद है कि इस तकनीक के जरिए आने वाले डेंगू को खतरे को कम किया जा सकता है और लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। इसको लागू करने के लिए एमसीडी ने कूलर निर्माताओं से बातचीत भी शुरू कर दी है साथ ही एमसीडी ने ये भी ऐलान किया है कि डेंगू रहित कूलर पर कोई चालान भी नहीं किया जाएगा।