फर्रुखाबाद: बीते पांच दिन से चल रहे एमआईसी मामले में एबीवीपी के धरने में आने के लिये चेयरमैंन पति मनोज अग्रवाल के लिये कहा जा रहा था कि वह असम में है| मजे की बात यह है कि विधार्थी परिषद और नेताओ के आक्रोश को देखते हुये महज दस मिनट में मनोज अग्रवाल मौके पर आ गये| जो चर्चा का विषय बना रहा |
एमआईसी मामले पर अखिल भारतीय विधार्थी लगातार चेयरमैंन पति मनोज अग्रवाल से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही थी| लेकिन एमआईसी मे मौजूद नगर पालिका कर्मी ने कई बार बताया कि चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल व मनोज अग्रवाल असम में है| तभी एबीवीपी कार्यकर्ता भडक गये| मौके पर मौजूद व्यापारी नेता और प्रांशु दत्त द्विवेदी भी भडक गये| जिसके बाद मनोज अग्रवाल तकरीबन 10 मिनट में ही एमआईसी कालेज में पंहुच गये|