फर्रुखाबाद: अमृतपुर विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता को दबाब की राजनीति करने वाले लोगो से बचना चाहिए| उन्होंने अधिवक्ताओ को अपने काम के प्रति ईमानदारी से करने की नसीहत भी दी|
विधायक समर्थक अधिवक्ता संजय चावला के सदर तहसील स्थित कार्यालय का शुभारम्भ करने पंहुचे विधायक नरेन्द्र सिंह ने अधिवक्ताओ से कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति में वकीलों का भी बहुत बड़ा योगदान है | वकील अपने काम के माध्यम से जनता की मदद करे| उन्होंने कहा कि इस युग में लोकतंत्र में राजनीति को साफ सुथरा रखना बहुत जरुरी है| इस काम में अहम भागेदारी वकीलों की है| उन्होंने ने खुले शव्दों में कहा वकील किसी के दबाब में काम बिल्कुल भी न करे|
यदि अधिवक्ता दबाब में होगा तो वह पीड़ित को कैसे न्याय दिला सकेगा| वही आम जनता को दबाब की राजनीति से बचने की सलाह विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने की| उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव के लिये वह पूरी तरह तैयार है| यह तो जनता ने तय कर लिया है कि जनता किसके साथ है|
सचिन सिंह यादव ने कहा कि आज के दौरा में हर काम में युवाओ की अहम भूमिका रहती है| युवा अपनी पहचान से कम समय में अधिक कार्य करके दिखाता है| इस लिये राजनीति हो या वकालत युवाओकी हर किसी को आवश्यता है| इस दौरान बाबू सिंह, पूर्व लोहिया बहिनी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, पद्मेश रंजन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अतर सिंह आदि मौजूद रहे|