फर्रुखाबाद: बीते दिनों गंगा में डूबने वाले दो किशोरों के परिजनों को कोई आर्थिक मदद ना मिलने के मामले में पीड़ित भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से भेट करने के लिये पंहुचे| उन्होंने मेजर से न्याय की गुहार लगायी|
शहर कोतवली के ग्राम अमेठी जदीद निवासी अनुराग उर्फ़ नेमकुमार पुत्र ग्वाला सिंह व भीमा पुत्र स्वर्गीय रामोतार के साथ आठ लोग गंगा में डूबे थे| जिसमे से 6 को सकुशल बचा लिया गया था| जबकि भीमा और अनुराग गंगा के गहरे पानी में डूब गये थे| अनुराग का शव तो पुलिस ने दूसरे दिन बरामद जार लिया था जबकि भीमा को अभी तक पुलिस तलाश नही कर पायी|
दोनों परिवारों के साथ पूरे गाँव ने शासन-प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से खिन्न होकर मतदान बहिष्कार कर दिया था | गुरुवार को लापता भीमा की माँ श्रीदेवी और भाई मनोहर व मृतक अनुराग के पिता ग्वाला सिंह माँ बिमला देवी के साथ लगभग एक दर्जन ग्रामीण भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के सेनापति स्थित आवास पंहुचे| पीड़ित ने घटना के बाद सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नही की गयी|
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि वह [पीड़ित परिवारों के साथ है| उन्होंने कहा की वह मुख्यमंत्री राहतकोष से सहायता दिलाने के लिये जिलाधिकारी कर्णसिंह चौहान से भेट करेगे|