कैदी की हत्या के मामले में जेलर, डिप्टी जेलर पर संकट के बादल

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

JELAR SUNITफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल में हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा काट रहे कैदी योगेन्द्र उर्फ़ योगा की दबाकर हत्या किये जाने के आरोपी में सेंट्रल जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर संकट के बादल दिख रहे है| मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुतोष कुमार शर्मा ने जेलर और डिप्टीजेलर के खिलाफ न्यायालय में मामले को दर्ज कर कोतवाली पुलिस को 15 जुलाई तक आख्या तलब करने के आदेश दिये है|

न्यायालय में दायर याचिका में रामविलास सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र योगेन्द्र उर्फ़ योगा बीते 14 वर्ष से हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था| जेलर सुनीत कुमार चौहान, डिप्टी जेलर कृष्ण पाल सिंह संडीला, व हिमांशु रौतेला उससे रुपयों की मांग करते थे| यह बात उसने मुझे बतायी| जिसके बाद जेल अधीक्षक से इस सम्बंध में शिकायत की गयी| बीते 15 जून को आरोपियों ने उनके पुत्र की दबाकर हत्या कर दी|

आरोपियों के खिलाफ अधिकारियो से शिकायत की लेकिन कोई हल नही निकला इसके बाद न्यायालय की शरण ली| इस मामले में न्यायालय ने पुलिस से आख्या तलब की है|