फर्रुखाबाद: शहर के फतेहगढ़ स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में दिव्यांग छात्र व छात्राओं को 7500 की छात्रवृत्ति व प्रमाण पत्र वितरित किये गये छात्रवृत्ति पाकर छात्र खुशी से झूम उठे ।
भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत 3 माह का कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं हार्डवेयर प्रशिक्षण दिव्यांगो को प्रदान कराया गया व प्रशिक्षण उपरान्त सभी को छात्रवृत्ति प्रदान की गई संस्थान की प्रवंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि इंस्टीट्यूट मे समय.समय पर इस तरह के प्रशिक्षण करवाये जाते हैए आगे भी कई योजनाओं के अर्न्तगत रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है।
निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि योजना के अर्न्तगत संस्थान का उद्देश्य है कि दिव्यांगो को प्रशिक्षण प्रदान का आत्मर्निभर बनाये। इस अवसर पर अल्का सिसोदियाएसोनिका गुप्ताएअभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।