फर्रूखाबाद:(कायमगंज) उ0प्र0 आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा ने आयोजित एक बैठक में कहा की काफी समय से लम्बित समस्याओं का समय रहते शासन स्तर से समाधान न किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री आन्दोलन पर बाध्य होगी फिर चाहे वह आन्दोलन लखनऊ में करना पड़े या दिल्ली में | उन्होंने कहा कि अपना हक बिना संघर्ष के मिलने वाला नहीं। यदि मिलता तो अब तक मांगे पूरी हो जातीं।
प्रमुख मांगों का उल्लेख करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकत्रियों का मानदेय सिर्फ तीन हजार रूपये मासिक है वह भी समय से नहीं मिलता। उन्होंने सेवाओं का स्थायीकरण करने,मूल विभाग के कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न कराये जाने जैसी समस्याएं बताकर इन्हें तत्काल शासन स्तर पर नियम बनाकर पूरी किये जाने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि अब चुप बैठने से काम नहीं चलने वाला। लड़ाई प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लड़ने के लिए कमर कस लो। जिलाध्यक्ष प्रीती गुप्ता ने एक जुटता पर बल देते हुए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट हम नहीं विभाग के सुपरवाइजर व सीडीपीओ जैसे लोग हैं। बिना पैसा लिए काम ही नहीं करते।
जिला महामंत्री मधुवाला गंगवार ने संगठन सदस्यों में जोश भरते हुए संगठित होकर मांगों के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि समय रहते समस्याएं निष्पादन करना सरकार का काम है। यदि सरकार ने काम नहीं किया। तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में मुख्य रूप से रचना,ममता, सुलेखा, नीरजगंगवार,अनुपम जौहरी,गरिमा,वंदना,नसीम बानों आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।