बैंक के पांच मानीटर और सीसीटीवी चोरी, तिजोरी तोड़ने का प्रयास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

choriफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतौजा बैंक आफ इंडिया की शाखा में चोरो ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया| असफल होने पर पांच मानीटर और सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गये |

सुबह बैंक का चपरासी आलोक शाक्य ने लगभग 9:30 बजे बैंक खोली तो चौक गया| उसने मामले की सूचना शाखा प्रबधंक मनीष कुमार को दी| प्रबधंक ने अपने आला अधिकारियो और पुलिस को सूचना दी| चोरो ने बैंक के पीछे दीवार पर लगे एग्जास्ट पंखे को निकाल कर उसका छेद बड़ा किया और उससे बैंक में घुस गये| उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सेंसर के तार काट दिये और उसमे घुस गये| उन्होंने तिजोरी भी तोड़ने का प्रयास किया| असफल होने पर चोर बैंक के पांच मानीटर और सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गये| सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर आ गयी| पुलिस जाँच में जुटी है|