19 अफसर और कई जिला पंचायत सदस्य रहे गायव

CRIME FARRUKHABAD NEWS

KRASNफर्रुखाबाद: जिला पंचायत की सम्पन्न हुई बैठक में अज 51 करोंड और 40 लाख का वजट मंजूर हो गया | जिसके बाद सभी को उनके काम और प्रस्ताव के बारे में बताया गया| लेकिन महत्वपूर्ण बैठक में तकरीबन डेढ़ दर्जन अफसर और लगभग एक दर्जन सदस्य और नेता गायब रहे|

बैठक के रजिस्टर के अनुसार बैठक में 61 अधिकरियो को जाना था| जिसमे खंड विकास अधिकारी शमसाबाद, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत, अभियंता जिला पंचायत, जिला ग्राम्यविकास अभिकरण, वित्तीय परामर्श दाता जिला पंचायत, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खेलकूद अधिकारी, उपनिर्देशक मंडी परिषद(ग्रामीण) , अधिशाषी अभियंताग्रामीण, अधिशासी अभियंता प्र० ग्रा० स0 योजना, परियोजना अभियंता पैक्स पेड, परियोजना यूपीपी सीएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत शमसाबाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत शमसाबाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मोह्म्मादाबाद नही पंहुंचे|

वही जिला पंचायत सदस्य रश्मि सिंह, डॉ० सुरभि सिंह, रावेन्द्र सिंह गंगवार, के साथ ही साथ सतीश चन्द्र जाटव, एमएलसी पुष्प राज जैन, डॉ० असीम यादव सहितफ़िलहाल बैठक में कई अन्य भी नेता शामिल नही हो सके| अपर मुख्य अधिकारी उज्वलेश अम्बेश ने बताया की उनके कई अधिकारी और जिला पंचायत सदस्यों ट्रेन में थे जिस कारण वह समय पर नही पंहुचे|