फर्रुखाबाद:श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर छात्राओं ने अपने हुनर का जलवा विखेरा। विगत एक माह से एन0ए0के0पी0 इण्टर कालेज व डिग्री कालेज में चल रही कार्यशाला का समापन समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ आज भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज में हुआ।
दीपिका, आरूषी, सोनी, सोनम, ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। कार्यशाला के व्यवस्थापक नरेन्द्र पाण्डेय ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
मेधा, आरूषी, दिव्या, शिवानी, नेहा ने कथक के माध्यम से प्रभु श्रीराम की स्तुति श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन प्रस्तुत की। कार्यक्रम में धानी चुनारिया, निभोंडा – निभोंडा, दीवानी मस्तानी, , प्रम रतन धन पायो, देश रंगीला – रंगीला, देशी लुक, ओए – ओए, देश भक्ती गीत – मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन आदि गीतों पर छात्राओं ने धमाल मचाया। डांस की प्रस्तुति पूजा मिश्रा, प्रिया कश्यप, राखी सिंह के निर्देशन में हुई।श्वेता शर्मा के निर्देशन में मेधा, आरूषी, आकृति, दिपांशी, गुनी, शगुन, दिव्या, प्रेरणा, श्रुति, निधि, नेहा, रंजना, कामिनी, दीक्षा, आदि ने भोर भाए पनघट पे, सिलसिला ये चाहत का एवं शुद्ध कथक प्रस्तुत किया।
कार्यशाला समापन अवसर पर छात्राओं ने सिलाई व्युटीशियन, मेंहदी, साॅफ्ट ट्वायज, ढोलक, स्टिक वर्क, पाटॅ डेकोरेशन, हैण्डी क्राफ्ट, झूमर झालर, जूट वर्क, कुकिंग, किरोशिया, कढा़ई, ऐरोविक, पेन्टिग, डोरी वर्क, फ्ॅलावर मेकिंग आदि विधाओं का प्रदर्शन मंच पर किया। कार्यशाला में वेहतर कार्य करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में सिलाई में – रीमा व सुमन त्रिवेदी, ज्योति व राखी, मेंहदी में – तूबा खातून, निधि, रश्मी व शिवांगी, पेन्टिग में – रिया चैरसिया व आशिया, साॅफ्ट ट्वायज में – मंजू व सारिका, डोरी व वर्क में – राखी व दुर्गान्जली, ढोलक में कामिनी, सीमा, पूजा दुवे व अंजली वर्मा, कढ़ाई व किरोशिया में -रिजवाना, चांदनी, जिज्ञासा, अलका, दामिनी, हैण्डी क्राफ्ट में – दुर्गा, वर्षा श्रीवास्तव, शीतल वाथम, फ्ॅलावर मेकिंग में – साजिया व परवीन, स्टिक वर्क व पाटॅ डेकोरेशन में – सोनम तिवारी व काजल कुशवाह, जूट वर्क – पूनम राठौर, झूमर झालर में – कृतिका व शालू, कथक में – मेघा मिश्रा को पुरस्कृत किया गया।
समापन समाहरोह के अवसर पर विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षिकायें प्रिया, पूजा, राखी, मंजू, विमलेस, पूजा, दीपा, नेहा, कंचन, सोनी, अंजली, पूजा वर्मा, दीपा, गरिमा, रितिका, स्वेता, मुफीदा, वर्षा, रेशू, वंदना, अनुजा, प्रीति आदि उपस्थित रही। कार्यशाला संयोजिका रमा पाण्डेय ने सभी का आभार प्रदर्शन किया अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पंकज पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, बाबूराम पाण्डेय, आदेश अवस्थी, नयन, गौरी, नमन, अतुल कपूर, अनुराग पाण्डेय, अनुभव सारस्वत,डा0 रविन्द्र यादव आदि सहित शहर के गन्यमान नागरिक व आभिभावक उपस्थि रहें।