नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में जल्द ही महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल हो सकते हैं। इस बड़े फेरबदल में पुराने और नए चेहरों के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश की जाएगी। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद को यूपी प्रभारी बना दिया गया है। पार्टी मुस्लिम-ब्राह्मण वोट साधने के लिए जितिन प्रसाद को राज्य कांग्रेस का नया प्रमुख बना सकती है।
जितिन प्रसाद की पहचान सांगठनिक कौशल वाले नेता के रूप में है। बड़ी बात ये भी है कि प्रसाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी समझे जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में पार्टी नया नेता घोषित कर सकती है और साथ ही कुमारी शैलजा और अजय माकन की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। कांग्रेस पार्टी में जल्द ही महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल हो सकते हैं। इस बड़े फेरबदल में पुराने और नए चेहरों के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश की जाएगी…कांग्रेस में नेतृत्व स्तर पर भी बदलाव के संकेत पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहे हैं। पार्टी के कई बड़े नेता राहुल गांधी को कमान देने की वकालत कर चुके हैं। ऐसे में, संभव है कि यह सभी परिवर्तन एक साथ कर दिए जाएं। पार्टी के सामने यूपी और पंजाब चुनाव है और दोनों ही राज्यों में लड़ाई कांटे की होने जा रही है।