अधूरे विकास कार्य को जल्द पूरा करें: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज विकास भवन के सभागार में विकास प्रगति की बैठक कर अधिकारियों को अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए|

जिलाधिकारी ने अम्बेडकर गाँव के अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का अधिकारियों को कडा निर्देश दिया| उन्होंने अधिकारियों को अम्बेडकर ग्रामों में सम्पर्क मार्ग व खराब पड़े हैण्ड पम्पो को शीघ्र ही ठीक कराने के निर्देश दिए|

जिलाधिकारी ने विधुत अधिशाषी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जल निगम के नलकूप, विद्यालयों, आगनबाडी केन्द्रों, स्वास्थय केन्द्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत की व्यवस्था सुचारू रूप से शरू कराई जाए| उन्होंने स्वच्छ शौंचालय के निर्माण के सम्बन्ध में उप निदेशक पंचायत कानपुर मंडल द्वारा बतायी गयी कमियों को शीघ्र ही दूर किया जाए तथा स्वच्छ शौंचालय बनवाने के लिए जिन्होंने पैसा ले रखा है वह तुरंत ही रिकवरी कराएं|

मुख्य विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने कहा कि जिले में क्रियान्वित लाभार्थी योजनाओं के तहत बैंक अधिकारी किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की कार्यवाही पूरी करें|

इस बैठक में सीएमओ डॉ पीके पोरवाल, परिवार कल्याण डॉ लल्लन प्रसाद, जिला विकास अधिकारी एके सिंह चन्दौल आदि अधिकारी लोग मौजूद रहे|