स्कूल से छात्राओं की सिलाई मशीने चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद (३/१/२०११): कड़ाके की सर्दी का चोर खूब लाभ उठा रहे है| चोर बीती रात शहर कोतवाली के ग्राम मसेनी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवार फांदकर अन्दर घुस गए|

चोरों ने बहुद्देशीय कक्ष व उसके अन्दर मौजूद मीना कक्ष के दरवाजे की कुंडी काटकर अन्दर घुस गए चोर कमरे से पायदान सहित सिलाई व कढाई की दोनों मशीने निकाल ले गए|

चोरो ने वहां खड़ी ४ साइकिलें आदि सामन को हाँथ भी नहीं लगाया|

सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षको को चोरी की जानकारी हुई| स्कूल की प्रधानाध्यापिका रानी रस्तोगी ने ग्राम प्रधान मुकेश गौतम के साथ जाकर घटियाघाट पुलिस को जानकारी दी| चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने दरोगा बलवंत राय के साथ जाकर जाँच पड़ताल की पुलिस ने शिक्षको को अपने स्तर से भी चोरों का पता लगाने की हिदायत दी|