फर्रुखाबाद: नवजात शिशु से लेकर 2 वर्ष तक की आयु तक के बच्चो के समस्त बच्चो और गर्भवती महिलाओ के लिये चलाये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष धनुष के अंतर्गत टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा| इसके लिये कई टीमें गठित की गयी है|
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राकेश कुमार ने अपने कार्यालय पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता में बताया की मिशन इन्द्रधनुष का फेज-(३) 7 जून से 14 जुलाई तक चलेगे| जो बच्चो और गर्भवती महिलाओ को कई जान लेवा बीमारियों से दूर भगायेगा| उन्होंने बताया की मिशन के अंतर्गत साइट ईंट भट्टे निर्माण स्थल, प्रवासी निवासी स्थल, दुर्गम तथा दूरस्थ क्षेत्र व निर्बल समुदाय, छोटे गाँव, पुरवा, बस्ती, बाढ़ आदि के क्षेत्रो में चलाया जायेगा| उन्होंने बताया कि सत्र स्थल का उद्घाटन प्रधान,समाज सेवी अन्य किसी प्रभाव शाली व्यक्ति से कराया जायेगा|
प्रतिएक महीने की 21 तारिक को निशुल्क होगी पुरुष नसबंदी
सीएमओ ने बताया की प्रतिएक महीने की 21 तारिक को लोहिया अस्पताल की ओपीडी में निशुल्क पुरुष नसबंदी का कैम्प लगेगा| जिसमे एनएसबी के अंतर्गत बिना चीरा और बिना टांका पुरुष नसबंदी की जायेगी| इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया की 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जायेगा| जिसमे लोगो में तम्बाकू निषेध(छोड़ने) के लिये लोगो को जागरूक किया जायेगा|