सीबीएससी12वीं के परिणाम घोषित, दिल्ली की सुकृति ने किया टॉप

FARRUKHABAD NEWS हमारे स्‍कूल

cbseनई दिल्ली: CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। दिल्ली के अशोक विहार के मोंटफोर्ट स्कूल की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है। सुकृति को 500 में से 497 नंबर मिले हैं। दूसरी टॉपर रही कुरुक्षेत्र की पलक गोयल जिन्हें 500 में से 496 नंबर मिले हैं।

तीसरे नंबर पर रही करनाल की सौम्या उप्पल जिन्हें 495 रन मिले हैं। 88.05 फीसदी छात्राएं और 78.5 फीसदी छात्र पास हुए हैं।टोटल पास परसेंटेज 83.05 % रहा है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in और www.results.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ छात्र अपने नतीजे SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

छात्र अपने नतीजे फोन पर भी जान सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 011-24300699 और 011-28127030 पर कॉल करना होगा। दिल्ली के छात्रों के लिए शुरू में 011 लगाने की जरूरत नहीं होगी। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 24 अप्रैल तक हुई थी। इस साल से सीबीएसई 12वीं की डिजिटल मार्कशीट भी जारी करेगा।

इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं 12वीं का रिजल्ट एंड्रॉयड मोबाइल एप्प ‘DigiResults’ पर भी देख सकते हैं।