आरआई और थानाध्यक्ष कमालगंज सहित आठ निलंबित

CRIME

JFI AHMD IGफर्रुखाबाद: बीते दिनों थाना कमालगंज के ग्राम जीरागौर में दोहरा हत्याकांड और फिर लेडीडॉन के द्वारा चलती गाडी से कूदने के मामले ,में थानाध्यक्ष कमालगंज सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है| वही आईजी के निरिक्षण में पुलिस लाइन में मिली भारी अनिमिताओ में आरआई सहित तीन पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने डेलीडॉन के मामले में घोर लापरवाही पाये जाने के चलते कमालगंज थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा, दरोगा हरीओम शर्मा, सिपाही यासीन, कमल सिंह, महिला सिपाही नारायणी देवी को निलंबित कर दिया है| वही बीते बुधबार को पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने पुलिस लाइन का निरिक्षण किया था| जिसमे घोर लापरवाही और अनिमिताये उजागर हुई थी| जिस पर आई जी खफा हो गये थे | उनके निर्देश पर एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक राजा राम चौधरी, लाइन मोहर्रर कृष्णमुरारी, को निलंबित कर दिया है |

वही कमालगंज थाने के दरोगा गोविन्द राम को भूमि विवाद के मामले में एक तरफा कार्यवाही करने के मामले में दरोगा को निलंबित कर दिया गया है|थानाध्यक्ष कमालगंज सालिगराम वर्मा ने निलंबित होने की बात की पुष्ठी की| उन्होंने बताया की मेरे साथ-साथ चार अन्य को भी निलंबित किया गया है|