फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी शिवरतन ने जिलाधिकारी के फर्जी आदेश को द्वारा उसके निर्माण कार्य को रुका देने के मामले में दो महिलाओ सहित नौ लोगो के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया है|
शिवरतन ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा है कि बीते 25 फरवरी को वह अपने गाँव में अपना बैनामा की हुई भूमि पर दुकानों का निर्माण करा रहे थे| उसी समय गाँव के सुरेश उसका भाई हरिपाल उर्फ गुडू सोनेलाल, नंदकिशोर, व मिथुन उनके भाई धमेंद्र, रिंकू उसकी माँ विमला देवी, हरिपाल की पत्नी अनीता निमार्ण कार्य का विरोध कर दिया| मौके पर पुलिस आ गयी| पुलिस ने जाँच के बाद विरोध कर रहेलोगो को खदेड़ दिया| उसके बाद फर्जीबाड़ा करके सभी आरोपियों ने जिलाधिकारी का फर्जी आदेश बनाकर थाने में दिया| जिसके बाद पुलिस ने काम रोंक दिया|
इस सम्बन्ध में उन्होंने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की| आरोपी ने उसे जान-माल की धमकी भी दी| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है|