फर्रूखाबादः भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने कहा की केन्द्र सरकार ने बीस हजार करोड़ रूपये से शुरू की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत देश की नहरों, तालाबों आदि में पानी पहुॅचने के साथ ही जहाॅ गाँवो में वाटर लेबिल बढ़ेगा वहीं सस्ते में किसानों के खेतों की सिंचाई का भी लाभ होगा।
शहर के ठण्डी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी में दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे मुकेश राजपूत कहा कि देश में करीब 70 वर्ष की आजादी के बाद पिछली सरकारों ने किसानों की फसलों के उत्पादन को बढ़ाने का तो काम किया। लेकिन किसान की आमदनी बढ़ाने के लिये कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे हमारे देश का किसान गरीबी हालात में आत्महत्या करने को मजबूर होता था। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों की दशा और दिशा को सुधारने के लिये चिंतित हैं।
श्री राजपूत ने माना कि हमारे देश की फसलों के उत्पादन विदेशों में मांग के अनुरूप अच्छी क्वालिटी के ना होने पर नहीं भेजे जाते हैं। उसके लिये हमारे देश के वैज्ञानिक भी दोषी हैं। उन्होने बताया कि आज अमेरिका के तमाम उत्पादन दिल्ली की मण्डियों में भरे पड़े हैं। ऐसे में हमें अच्छे किस्म की फसलों को विश्व की मण्डियों के अनुरूप पैदा करना होगा। तभी हमारे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। उन्होने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री के आगामी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी किये जाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसी क्रम में देश के वैज्ञानिकों ने किसानों की दशा सुधारने के लिये काम करना शुरू कर दिया है।
बाॅलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा कोल्ड्रिंक का टी0 वी0 पर प्रचार और स्वयं कोल्ड्रिंक पीने से उनके आंतों में खराबी आने का जिक्र करते हुये, सांसद श्री राजपूत ने बताया कि आगामी वर्ष में हिन्दुस्तान के अंदर कोल्ड्रिंक बनेगी जिसमें 25 प्रतिशत् फलफ्रूड-सब्जियों के जूस से होंगे। जिसे पीने के बाद हमारे देश के लोगों को नई ऊर्जा शक्ति मिलेगी और हमारे यहाॅ खराब होने वाले फलफ्रूड-सब्जियों के पैसे किसानों की आमदनी बढ़ायेंगे।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार से पहले देश की बीमा कंपनियां किसानों को लूट रहीं थी और आज हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ को लागू करके देश के किसानों को फसलवार अलग-अलग खरीप में सिर्फ 2 प्रतिशत् तथा रबी में 1:5 प्रतिशत् प्रीमियम अदा कर शेष धनराशि केन्द्र सरकार देगी को लागू किया। जिससे फसलों के नष्ट होने से अब किसान को बीमा मिलेगा और आत्महत्या नहीं करेगा। उन्होने कहा कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिये गांवों और शहरों का खुशहाल होना जरूरी है। जिसके लिये हमारे प्रधानमंत्री निरंतर प्रयासरत हैं।
मेला अयोजक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी प्रणवीर सिंह, कानपुर चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय के सह निदेश प्रसार डा0 सुभाष चंद्र, कृषि वैज्ञानिक डा0 राजवीर, वैज्ञानिक डा0 महेन्द्र प्रसाद, वैज्ञानिक डा0 जगदीश किशोर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिलामहामंत्री विमल कटियार आदि ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया।