फर्रुखाबाद के जिला जज बने सुरेश कुमार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

hagh cortइलाहबाद: हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को एचजेएस अधिकारियों की प्रोन्नति और तबादला सूची जारी करते हुए 27 अपर जिला जजों को जिला जज बनाया है। जबकि 19 जिला जजों को स्थानांतरित कर दिया गया है। सूची में कई जिलों में रिक्त चल रहे जिला जजों पदों को भरा गया तो हाईकोर्ट में तैनात एचजेएस अधिकारियों को रेग्युलर लाइन में भेज दिया गया है।
स्थानांतरित और प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में हाईकोर्ट में सीनियर रजिस्ट्रार रेखा दीक्षित को जिला जज रायबरेली, कृष्ण प्रताप सिंह को रायबरेली से इलाहाबाद, वीरेंद्र कुमार द्वितीय को ओएसडी विजलेंस हाईकोर्ट से जिला जज लखनऊ बनाकर भेजे गए हैं। डीजे भदोही ओमप्रकाश अग्रवाल डीजे एटा और कमल किशोर शर्मा को एटा से भदोही भेजा गया है।

राजेंद्र प्रताप चतुर्थ को प्रोन्नति देते हुए रामपुर से आजमगढ़ का जिला जज बनाया गया है। हाईकोर्ट में निबंधक(न्यायिक) मो. फैज आलम खान को प्रोन्नति देकर जिला जज शाहजहांपुर, संयुक्त निबंधक हाईकोर्ट विकास कुमार श्रीवास्तव को प्रोन्नति देकर जिला जज सीतापुर, भूपेंद्र सहाय एडीजे फर्रुखाबाद प्रोन्नति पाकर डीजे बांदा बन गए हैं। वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ओएसडी हाईकोर्ट को जिला जज फतेहपुर, संजय कुमार पचौरी ओएसडी हाईकोर्ट से जिला जज चित्रकूट बनाए गए हैं। कामर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य सुरेश कुमार गुप्ता प्रोन्नति पाकर जिला जज फर्रुखाबाद और स्पेशल जज एंटी करप्शन सीबीआई गांधीकोटा श्रीदेवी को डीजे गोंडा के पद पर प्रोन्नति दी गई है। एडीजे बुलंदशहर नरेंद्र कुमार जौहरी जिला जज बदायूं, राजबीर सिंह एडीजे मुजफ्फरनगर से जिला जज लखीमपुर खीरी और अजीत सिंह एडीजे आगरा से जिला जज हाथरस के पद पर प्रोन्नत किए गए हैं।

जयशील पाठक को जिला जज हाथरस से हरदोई स्थानांतरित किया गया है। पावर कारपोरेशन के विधि अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा जिला जज ललितपुर, भोपाल सिंह एडीजे इलाहाबाद से डीजे महराजगंज, उमेश कुमार शर्मा एडीजे शाहजहांपुर से डीजे मैनपुरी, शशिकांत शुक्ला एडीजे कानपुर से डीजे रमाबाई नगर, अतुल कुमार गुप्ता को एडीजे इलाहाबाद से डीजे झांसी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

रमेश तिवारी को डीजे झांसी से डीजे मथुरा, दिनेश कुमार सिंह प्रथम को मथुरा से हटाकर महानिबंधक हाईकोर्ट बनाया गया है। इसी क्रम में कौटिल्य गौर से एडीजे हाथरस से डीजे पीलीभीत, कुलदीप कुमार द्वितीय को एडीजे झांसी से डीजे सोनभद्र, दिनेश कुमार शर्मा तृतीय एडीजे ललितपुर से डीजे श्रावस्ती, प्रमोद कुमार पंचम को एडीजे बदायूं से डीजे मऊ के पद पर प्रोन्नति दी गई है। मऊ के जिला जज

अनिरुद्ध सिंह गौतमबुद्ध नगर भेजे गए हैं। एडीजे आजमगढ़ हसनैन कुरैशी डीजे औरैया बनाए गए हैं। कल्पना मिश्रा को डीजे औरैया से डीजे अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है। एडीजे मेरठ सुभाष चंद्र प्रोन्नति देकर कुशीनगर पडरौना के जिला जज बनाए गए हैं। दिलीप कुमार श्रीवास्तव को कुशीनगर से डीजे मुजफ्फनगर भेजा गया है। एडीजे खुर्जा रामकैलाश डीजे बाराबंकी और एडीजे कानपुर गोपाल कुलश्रेष्ठ डीजे मिर्जापुर बनाए गए हैं। मिर्जापुर के डीजे अलीजामिन बुलंदशहर भेजे गए हैं। औरैया में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट प्रदीप कुमार डीजे जलौन और एडीजे जलौन नंदलाल को जौनपुर का डीजे बनाया गया है।

एडीजे अलीगढ़ मो. जफरुद्दीन डीजे कौशांबी बनाए गए हैं। उमेश कुमार को कौशांबी से संत कबीर नगर और सैय्यद मो. हसीब को संतकबीर नगर से ओएसडी छत्रपति शाहूजी महराज नगर भेजा गया है। राजीव गोयल को एडीजे मऊ से डीजे इटावा, अनिल कुमार पुंडीर एडीजे अलीगढ़ को डीजे बस्ती के पद पर प्रोन्नति मिली है। मसूद अली सिद्दकी जिला जज बस्ती से गाजीपुर और शमशाद अली डीजे गाजीपुर से ओएसडी शामली बनाए गए हैं। एडीजे शाहजहांपुर पवन कुमार चौरसिया को जिला जज बिजनौर बनाया गया है।