फर्रुखाबाद: बीते 25 अप्रैल को रोडवेज की टक्कर से मौत के मुंह में गये युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर युवा कांग्रेस ने कमर कास ली है| कार्यकर्ताओ ने पीड़ित के साथ एसडीएम से भेट कर उन्हें मुआवजा दिये जाने की मांग की है| एडीएम न कार्यवाही का भरोसा दिया है|
विदित है की बीते 25 अप्रैल को थाना अमृतपुर के ग्राम राजपुर निवासी 22 वर्षीय राजू अपनी पत्नी 20 वर्षीय अनुपम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर ससुराल में जा रहा था| उसके साले सुभाष का जन्म दिन में शामिल होने के लिये जा रहा था| तभी थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी के सामने जब बाइक सबार पंहुचे तो फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बदांयू डिपो की बस ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसकी नवविवाहिता पत्नी अनुपम जख्मी हो गयी|
रोडवेज से हुई राजू की मौत के बाद कांग्रेस लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष शुभम तिवारी ने अपने समर्थको के साथ एसडीएम अमृतपुर हवलदार सिंह से मुलाकात की| उन्हें ज्ञापन भी सौपा| जिसमे राजू की नवविवाहिता पत्नी को मुआवजा दिये जाने की मांग की है| यदि यह नही किया गया तो युवा कांग्रेस के आन्दोलन की धमकी भी दी है|
इस दौरान मृतक राजू के पिता कृपाल, सत्यप्रकाश तिवारी, वरुण त्रिपाठी, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद रहे|