फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज विकास खंड मोहम्दाबाद कार्यालय में बच्ची घर की रोशनी के तहत कक्षा २ व ३ के १३ तेजस्वी छात्रों को सोलर लाईटें व कम्बल भेंटकर प्रोत्साहित किया| मलिन वस्तियों के गरीब एवं किदवईनगर की अल्पसंख्यक बस्ती में गरीबों को कम्बल वितरित किये|
डीएम मिनिस्ती एस ने कहा कि शीतलहर से बचाव में कम्बल काफी उपयोगी होता है और गरीब व्यक्ति कम्बल से काफी हद तक सर्दी से बच सकता है| उन्होंने किदवईनगर में जलभराव व गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही सफाई किये जाने का निर्देश दिया तथा वायदा किया कि तेजस्वी छात्रों को दीपक के वजाय रोशनी में पढ़ने के लिए सोलर लाईटें दी जायेगीं|
नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने रेलवे, बस स्टेशन आदि स्थानों पर शीत लहर से कांपने वालों को कम्बल देकर राहत पहुंचाई| उपजिलाधिकारी अनिल धींगरा ने बताया कि गरीबों को ही कम्बल दिए जा रहे हैं प्रमुख स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था की गयी है|