फर्रुखाबाद: होली के दिन 23 मार्च से लेकर लगातार आठ दिन तक बैंको का अवकाश है इस लिहाज से जिन लोगो को बैंक से पैसे निकालने की आवश्यकता होगी वह आठ दिन तक पैसे नही निकाल पायेगे|
होली को लेकर बैंको में 23 व 24 मार्च को काम नही होंगे| इसके अगले दिन 25 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगी| 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है| 27 मार्च को रविवार पड़ रहा है| 28 मार्च को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संगठन ने सरकारी क्षेत्रो के आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध प्रकट करते हुये देश भर में हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है| वही 29 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन पव्लिक डीलिंग नही होगी| 30 व् 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन आम जनता को इसका लाभ नही दिया जयेह्गा| लोग अपनों जरूरत के आधार पर एटीएम् से पैसे निकाले आवश्यकता पड़ी |