फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (संविदा) कर्मचारी संघ का नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना बीते तीन दिन से चल रहा है| लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही निकला|
बीते 13 मार्च को संविदा कर्मचारी पैदल रैली के माध्यम से विधानसभा तक मार्च निकालने के लिए निकले वैसे ही पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया| इसमें कई लोग घायल हुए पुलिस ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है| इस दौरान साथियों को बचाने के चक्कर में संविदा कर्मियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने संविदा कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाईं.लाठीचार्ज में कई के हाथ में फ्रैक्चर हुए तो किसी को गंभीर छोटें आईं हैं|
जिससे आक्रोशित संविदा कर्मी तीन दिन से सीएमओ कार्यालय मेव धरने पर बैठे है| कर्मियों की अभी भी मांग है की जब तक मुख्य सचिव से लिखित आश्वासन नही मिलता है तब तक धरना जारी रहेगा| डॉ० गौरव कुमार, महामंत्री अंकित दीक्षित, नरेन्द्र मिश्रा, साबिर हुसैन, दीप शिखा, नाजिया, पूनम मिश्रा ,नीतू चतुर्वेदी, ज्योति राठौर आदि मौजूद रहे|