फर्रुखाबाद/लखनऊ: लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में शांतिपूर्वक धरना दे रहे NRHM संविदा कर्मचारियों पर पुलिस ने बर्बता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया| लाठी चार्ज में फर्रुखाबाद के भी दो सबिदा कर्मी भी जख्मी हुये है|
मिली जानकारी के मुताबिक जब संविदा कर्मचारी पैदल रैली के माध्यम से विधानसभा तक मार्च निकालने के लिए निकले वैसे ही पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया| इसमें कई लोग घायल हुए पुलिस ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है| इस दौरान साथियों को बचाने के चक्कर में संविदा कर्मियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने संविदा कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाईं.लाठीचार्ज में कई के हाथ में फ्रैक्चर हुए तो किसी को गंभीर छोटें आईं हैं| जिसमें फर्रुखाबाद के सबीर हुसैन और डॉ० राज घायल हुये|
इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए इसमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों के सिर फट गए है.पुलिस ने संविदा कर्मचारियों के टेंट को भी तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह सहित एक दर्जन से अधिक संविदाकर्मियों को हिरासत में लिया है. जिनके विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है|