फर्रुखाबाद: दिल्ली में वित्त मंत्री से एक्साइज ड्यूटी के विरोध में मुलाकात करने गये सराफा व्यापारियों की उनसे मुलाक़ात नही हो सकी| जिसके बाद सराफा व्यापारी उनके वित्त सचिव को ज्ञापन देकर वापस लौटे|
वित्त सचिव को दिये गये ज्ञापन में सराफा कमेटी फतेहगढ़ ने कहा है सर्राफा व्यापारी बीते 2 मार्च से हड़ताल पर है| कमेटी ने मांग में कहा है की पूर्व में निरस्त किये जा चुके गोल्ड कंट्रोल एक्ट की याद दिलाने व उसकी पुनरावृत्ति करने वाले 1 प्रतिशत के प्रस्तावित एक्साइज ड्यूटी को वापस करने के साथ साथ अन्य कई मांगे की गयी है|
सराफा कमेटी फतेहगढ़ के अध्यक्ष कुमार चन्द्र वर्मा ने बताया की सांसद मुकेश राजपूत के प्रयास से 11 बजे और फिर 1 बजे वित्त मंत्री अरुण जेठली से मिलने का समय मिला| लेकिन सांसद की सघन चेकिंग आदि की वजह से उनसे मिलने में विलम्ब हो गया| जिसके बाद उन्होंने उनके वित्त सचिव को ज्ञापन दिया|अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि साथ रहे|