भारी विरोध के बाद सरकार झुकी, ईपीएफ पर टैक्स प्रस्ताव वापस

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

arun1नई दिल्ली:ईपीएफ पर टैक्स को लेकर भारी विरोध के बाद आखिरकार सरकार झुक गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में ईपीएफ पर टैक्स का प्रस्ताव वापस लेने का ऐलान किया। जेटली ने कहा कि सरकार ईपीएफ पर टैक्स लगाने का फैसला वापस ले रहीहै। लोग पेंशन फंड में निवेश करें।

अपने बजट भाषण में जेटली ने ईपीएफ में जमा धनराशि से 60 फीसदी हिस्सा निकालने पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर विपक्ष के अलावा खुद संघ की एक ईकाई भारतीय मजदूर संघ ने भी विरोध किया था। मजदूर संगठन ने भी आम बजट से नाराजगी जताते हुए इसका विरोध किया था। वहीं सीपीएम नेता एके पद्मनाभन ने कहा था कि ये मजदूरों की सेविंग और उनके जीवन भर की कमाई में जमा होता है, ये सभी ट्रेड यूनियनों के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे, सरकार को ये वापस लेना ही होगा।

सरकार कई बार इस पर सफाई दे चुकी थी। लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस पर उचित फैसला लेने को कहा था।