मीरपुर:एशिया कप में अपने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया मीरपुर के मैदान पर श्रीलंका से दो-दो हाथ कर रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने जीत के लिए भारत के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा है।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया जब दिनेश चंदीमल आशीष नेहरा का शिकार बन गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेहन जयासूर्या और दिलशान भी ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए। शेहन जयसूर्या तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे। वहीं तिलकरत्ने दिलशान 18 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तब चमारा कापुगेदरा का साथ देने आए एंजलो मैथ्यूज भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। मैथ्यूज ने 18 रन बनाए। अभी चमारा कापुगेदरा 26 रन और मिलिंदा श्रीवर्धने 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम का स्कोर 16 ओवर में चार
एशिया कप में अपने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया मीरपुर के मैदान पर श्रीलंका से दो-दो हाथ कर रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने जीत के लिए भारत के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा है।
श्रीलंका का स्कोर 100 रन था तभी अपना तीसरा ओवर करने आए अश्विन की पहली गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में श्री वर्धने रैना को कैच थमा बैठे। श्री वर्धने में 22 रन बनाए। अश्विन के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीवर्धन के बाद बल्लेबाजी करने आए दासुन सनुक 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। अब टीम का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन थी। इसी के बाद बुमराह की गेंद पर नए बल्लेबाज कपुगेदरा हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हो गए। चमारा कापुगेदरा ने 30 रन की पारी खेली। अब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 105 रन था। थिसारा परेरा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि उनका साथ दे रहे है नुवान कुलाशेखरा। टीम का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन है।
अपना आखिरी ओवर करने आए अश्विन की दूसरी गेंद पर परेरा में छक्का मार दिया। जल्द ही अश्विन से इसका हिसाब चुकता कर दिया। अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने परेरा को धोनी के हाथों कैच करा दिया। परेरा ने 17 रन की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 19 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर फेंकने आए आशीष नेहरा ने शुरुआत की दो गेंदों पर एक एक रन दिया। लेकिन तीसरी गेंद पर कुलाशेखरा ने चौका मार दिया। इसके बाद नेहरा की चौथी गेंद पर भी चौका जड़ा। नेहरा के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर कुलाशेखरा को रन आउट हो गए। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य रखा।
भारत ने इस मैच में एक बदलाव किया है। शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है, अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर है। श्रीलंका ने पिछले मैच वाली टीम ही बरकरार रखी है। भारत ने पिछले 8 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका को पिछले 8 मुकाबलों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले 2 मैचों में अपना जलवा दिखा दिया है। अब स्पिन गेंदबाजों से उम्मीद की जा रही है। स्पिनर और खासकर आर अश्विन को लंका से बेहतर विरोधी टीम नहीं मिल सकती। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। अश्विन में 5 मैचों में 18.5 ओवर करके 11 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 4.56 का रहा है।
श्रीलंका के लिए असली चुनौती तेज गेंदबाजी में आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी से है जो ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बार अर्धशतक बनाया है।
जाहिर है मुकाबले से पहले दबाव श्रीलंका पर होगा। लेकिन भारतीय टीम भी से हल्के में नहीं ले सकती। क्योंकि श्रीलंकाई टीम का इतिहास रहा है कि वो बड़े मुकाबलों में और मुश्किल परिस्थितियों में पलटवार करती है। भारत के खिलाफ 9 मैचों में श्रीलंका को 4 बार जीत और 5 बार हार मिली है।
लगातार दो मैच जीत चुके भारत के लिए एक जीत का मतलब होगा फाइनल का टिकट। वही मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला गंवा चुके श्रीलंका को एक और हार का मतलब होगा फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर होना।