लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 1865 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां सीधी भर्ती (सामान्य चयन)-2016 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) के पद पर की जाएंगी। बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी, जो अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलेगी। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, वेतन और आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें:
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए), कुल पद : 1865
योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा में पास हो।
-साथ ही डोएक (अब एनआईईएलआईटी) से कंप्यूटर में ओ लेवल कोर्स किया हो। या
कंप्यूटर इंजीनिर्यंरग, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
वांछनीय योग्यता
– प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र या कंप्यूटर हाईवेयर एवं कंप्यूटर नेटवर्किंग का प्रमाण पत्र हो।
आयु सीमा : 1 जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल।
वेतनमान : 5,200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,400 रुपये।
सूचना : शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकंलन चार अप्रैल 2016 को आधार मानकर किया जाएगा।
-वेबसाइट पर विज्ञापन 23 फरवरी से प्रदर्शित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की ही कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा का प्रारूप-
-यह परीक्षा वस्तनिष्ठ प्रकार की होगी।
-इसमें कुल 200 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे।
-लिखित परीक्षा का एक प्रश्नपत्र होगा। इसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक सामथ्र्य, तर्कशक्ति से 50-50 अंकों के लिए और कप्यूटर विज्ञान से 100 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे।
-इस परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
-यह परीक्षा अर्हकारी होगी। इसके दो चरण होंगे। पहले चरण में कंप्यूटर टाइपिंग की गति हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी आवश्यक है। इस गति के साथ 85 प्रतिशत की शुद्धता पर उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा। कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। चयन सूची कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा और मूल प्रतियों में सफल रहे उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क : 400 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम में डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा। ऑफलाइन माध्यम में ई-चालान के जरिए करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन के दौरान वेबसाइट से प्राप्त होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। होमपेज पर सूचना/ विज्ञाप्ति शीर्षक के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनाएं दर्ज कर दें।
ध्यान दें
यूपी पुलिस, पद : 1865
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 अप्रैल 2016
आवेदन शुल्क : 400 रुपये। ऑफलाइन/ ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2235752 –
ई-मेल : sampark@uppbpb.gov.in
वेबसाइट : http://uppbpb.gov.in/
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 11 मार्च 2016 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 अप्रैल 2016 तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 6 अप्रैल 2016 तक