फर्रुखाबाद: जेएनयू मामले में जुलुस निकालने जा रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| पुलिस का कहना है की जनपद में एमएलसी के चुनाव चल रहे है और धारा 144 लगी है| इसके बाद भी लोग जुलुस निकलने का प्रयास कर रहे थे|
गुरुवार दोपहर बाद बीजेपी नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में बीजेपी के कई कार्यकर्ता फतेहगढ़ चौराहे पर खड़े थे| वह जेएनयू मामले में जुलूस निकालने के लिये एकत्रित हुये| तभी कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये और उन्होंने जुलूस निकाल रहे बीजेपी के एक दर्जन से अधिक नेताओ को पुलिस जीप से पुलिस लाइन लाया गया| प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया की प्रशासन व सपा की मिली भगत से एमएलसी चुनाव में भाजपा के प्रस्तावकों के भूमिगत हो जाने के मामले में अपनी खुन्नस मान रही है| जिससे चलते पुलिस ने यह कार्यवाही की|
इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, प्रांशु दत्त द्विबेदी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शिवांग रस्तोगी, प्रबल त्रिपाठी, हिन्दू जागरण मंच के शिवम् दुबे, गुंजन अग्निहोत्री,विधार्थी परिषद से रानू दीक्षित, रजत कटियार ,रमन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य विजय सोमबशी को बैठाया गया है| बाद में कुल 13 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया|
सीओ सिटी योगेश कुमार ने जेएनआई को बताया की 13 नेताओ को गिरफ्तार किया गया | बाद में उन्हें नगर मजिस्ट्रेट ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया|