तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे अधिवक्ता

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

vkilफर्रुखाबाद: बीते दिन तहसीलदार सदर के न्यायालय में हुये विवाद के बाद वकीलों पर दर्ज कराये गये मुकदमे से आक्रोशित सदर तहसील के अधिवक्ता धरने पर बैठ गये| उन्होंने मांग की है की जब तक तहसीलदार सदर का तबादला नही होगा तब तक अधिवक्ता धरने पर बैठेगे|
तहसील सदर में बीते एक दिन पूर्व कुछ अधिवक्ताओ ने तहसील सदर के व्यायायिक कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी थी| साथ ही साथ पुलिस कर्मी और तहसील कर्मी को पीट दिया था| सभी अधिवक्ता तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी की कार्य प्रणाली से नाखुश थे| जिसके बाद कुछ अधिवक्ताओ के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज किया गया था| मुकदमा लिखने से आक्रोशित तहसील सदर के सभी अधिवक्ता तहसील में ही धरने प् र्बैठ गये| उन्होंने दबा किया की तहसीलदार को सदर तहसील में घुसने नही देगे| पूरे दिन चले धरने में अधिवक्ताओ ने कहा जब तक तहसीलदार सदर का तबादला नही हो जाता तब तक अधिवक्ताओ का धरना जारी रहेगा| सोमवार को पूरे दिन धरना चला| तहसील बार एशोसिएशन के सचिव रविनेश यादव ने बताया की तहसीलदार के तबादला होने तक धरना जारी रखने की तैयारी है| मंगलवार को सभी अधिवक्ता बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेगे|
तहसील में तहसीलदार के घुसने पर लगी अधिवक्ताओ ने लगाई पाबंदी
तहसीलदार के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में तहसीलदार सदर आरपी चौधरी के तहसील में घुसने पर रोंक लगाई गयी| वही अधिवक्ताओ के आक्रोश को देखते हुये तहसील नही आये| एशोसिएशन के सचिव रविनेश यादव की तहसीलदार के तहसील में घुसने पर अधिवक्ताओ ने पाबंदी लगा रखी है| जब तक विवाद का फैसला नही हो जाता और अधिवक्ताओ पर दर्ज मुकदमे वापस नही हो जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा| इस दौरान तहसील बार एशोसिएशन मंजेश कटियार, जनार्धन राजपूत, दया शंकर तिवारी, अतर सिंह कटियार, मुन्ना यादव नरेश गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे|