31 दिसंबर को सेलीब्रेट क्यों करते हैं?

Uncategorized

31 दिसंबर… साल का आखिरी दिन… इंग्लिश कैलेंडर का अंतिम दिन… इस दिन दुनिया भर के लोग पार्टी करते हैं। पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस दिन को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। पटाखें छोड़े जाते हैं, मिठाइयां बनाई जाती है, खूब डांस और मस्ती के साथ बीते वर्ष को विदा किया जाता है और नए साल का स्वागत किया जाता है।

वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को किसी उत्सव की तरह मनाने के पीछे कोई धार्मिक मान्यता नहीं है। फिर भी दुनियाभर के लोग यह दिन एक साथ किसी त्यौहार की ही तरह मनाते हैं। इसके पीछे यही कारण है कि बीते वर्ष के सभी दुख-दर्द को अंतिम दिन भुलाकर साल को खुशी-खुशी अलविदा कह दिया जाता है। साथ ही नए साल का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ किया जाता है ताकि हमारा पूरा वर्ष इसी तरह हर्षोल्लास से बीते और दुख-दर्द हमसे दूर ही रहे।

ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन जैसा होता है ठीक उसी तरह हमारा पूरा साल बीतता है। इसी वजह से नए साल में सभी खुश रहते हैं और दुख-दर्द की बातों को भुला देते हैं। 31 दिसंबर को पार्टी की जाती है जहां कुछ नए दोस्त मिलते हैं तो पुराने दोस्तों से सभी पुराने लड़ाई-झगड़े, वाद-विवाद, मतभेद समाप्त हो जाते है। मित्रता का रिश्ता और मजबूत बनता है। पूरे साल जिन मित्रों या परिवार के सदस्यों से ठीक से मिलना नहीं हुआ हो वे सभी इस दिन साथ-साथ रहते हैं।