तहसील दिवस: 90 शिकायतों में केबल 7 का निस्तारण

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

thsildiovasफर्रुखाबाद: मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने लोगो की फरियाद सूनी| बरसात के बाद भी फरियादियो की भीड़ पंहुची| तहसील दिवस में विभिन्य विभागों के आला आलाधिकारी डटे रहे|

तहसील दिवस में जिलाधिकारी से ग्राम टीकाबारी निवासी दिव्यांग ने चकरोड पर कब्जे, शहर के मोहल्ला नगला सातनपुर निवासी धर्मेन्द्र ने मोहल्ले के तालाब पर अबैध कब्जे, मोहम्मदाबाद के ग्राम तकीपुर निवासी गाँधीनगर निवासी महिला प्रेमशील पत्नी कालीचरन, हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी निवासी परिवारिक लाभ योजना का लाभ ना मिलने, मोहल्ला पल्ला जटवारा निवासी शिवपाल सिंह राठौर सहित तकरीबन एक दर्जन लोगो ने पेय जल आपूर्ति ना होने की शिकायत की| पेय जल की आपूर्ति ना होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये|

इस दौरान कुल 90 शिकायते अधिकारियो के सामने गयी| जिसमे से केबल 7 का ही निस्तारण नही हो सका| इस दौरान सीडीओ एसएन शुक्ला, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, सीएमओ राकेश कुमार, तहसीलदार आरपी चौधरी, एएसपी रामभुवन चौरसिया आदि अधिकारी मौजूद रहे|