बेरहम शिक्षक की पिटाई, छात्र पहुंचा अस्पताल

Uncategorized

जालौन|| शिक्षकों का स्कूल के बच्चों पर कहर लगातार जारी है| मेरी सोंच के हिसाब से सरकार को इन अध्यापकों के परदे के पीछे की जानकारी के लिए अभियान चलना चाहिए| कहीं यह शिक्षक घर में हुए पत्नी से झगडे का गुस्सा स्कूल के बच्चों पर तो नहीं निकाल रहे हैं? खैर कुछ भी हो किसी बच्चे को इतना भी नहीं पीटना चाहिए की उसे स्कूल के वजाय अस्पताल देखना पड़ जाए और अध्यापक के चेहरे में उसे यमराज का चेहरा नजर आने लगे|

ऐसा ही वाक्या है जालौन जिले के कोतवाली शहर इलाके के ग्वेशियर पब्लिक स्कूल की है, जहां बीते दिन शिक्षक आशीष कुमार ने पांचवी कक्षा के छात्र नितिन को कक्षा में गैरहाजिर रहने पर डंडे से बेरहमी से पीटा। इस दौरान छात्र की दाई आंख पर गंभीर चोटें लगीं। छात्र के परिजनों का कहना है कि नितिन खराब स्वास्थ्य के कारण नियिमत रूप से स्कूल नहीं जा पा रहा था।

कोतवाली प्रभारी मंगला प्रसाद तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि परिजनों की शिकायत पर घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तिवारी ने कहा कि छात्र को आंख के अलावा सिर और पीठ पर भी चोटें लगी हैं, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।