दबंगों ने 3 युवकों को घायल कर 3 वाहन क्षतिग्रस्त किये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंगों ने बीती रात थाना नवाबगंज के ग्राम मंझना में पथराव एवं लाठी-डंडों से पीटकर तीन युवकों को घायल कर दिया| पथराव करके तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया|

हमले में मंझना निवासी सत्येवीर सिंह गंगवार का १८ वर्षीय पुत्र निशांत, २२ वर्षीय पुत्र प्रशांत तथा कुलवीर सिंह गंगवार का २४ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार घायल हुए| पुलिस ने रात ११:३० बजे उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

हमले में नवाबगंज स्थित सरनाम सिंह ब्रजा देवी इंस्टीटियूत ऑफ़ टेक्नोलोजी MA के छात्र प्रशांत का सिर फटा, एसबीएस डिग्री कालेज BA के छात्र निशांत की बांह टूटी तथा हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के मालिक आलोक का दांत टूटकर होंठ फट गया|

आज सुबह निशांत का अस्पताल में एक्स-रे किया गया| आलोक ने बताया कि मैंने ६ माह पूर्व बोलेरो २.८० लाख रूपए में पड़ोसी डैनी को बेंची थी| उन्होंने अही तक सवा लाख रुपये नहीं दिए| बीते दिन तगादा करने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए थे|

आलोक ने बताया कि बीती रात ८ बजे जब वह लोग अपने घरों पर मौजूद थे तभी डैनी माली व उसके भाई भूलेश, बंटी व धर्मेन्द्र ने लाठी-डंडो से लैस होकर बोलेरो के अलावा होंडा सिटी, आल्टो क्षतिग्रस्त कर दी तथा लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया|

पुलिस ने इतने बड़े हादसे की मामूली धारा में एनसीआर दर्ज की है|