वावी नाम के खेल का राज्य स्तरीय आयोजन

FARRUKHABAD NEWS

NCC KAIPMफर्रुखाबाद: मंगलवार को सुबह 10 बजे फतेहगढ़ स्टेडियम में वावी नाम के खेल का डीएम ने शुभांरभ किया| इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग आठ मंडलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है| इस खेल में बिलकुल जूडो की तरह ही खेल जाता है|

स्टेडियम में जब छात्रों व छात्राओं ने अपना प्रतिभाग किया तो सभी दंग रहे गए| इस आयोजन में लखनऊ,रायवरेली,हरदोई, लखीमपुर खीरी,इलाहबाद,कानपुर नगर,फर्रुखाबाद, या सभी जिलो के प्रतिभागियों का एक ही मंच पर प्रतिभग कराया जायेगा| इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन सीपी विधा निकेतन ने किया है| इस खेल में बच्चे अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे| जो खिलाडी अपने को अच्छा साबित करेगा बही विनर बनाया जायेगा| खेल में बच्चो को चोट न लगे उसके लिए प्रत्येक खिलाडी को सुरक्षा कवच भी पहना दिया जाता है| जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि खेल से बच्चो का शारीरिक विकास होता है| इस प्रकार के आयोजन होने से जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ता है|

खेल शुरू होने पर कानपुर और फर्रुखाबाद का मुकाबला कराया गया जिसमे फर्रुखाबाद कि छात्रा ने अपनी प्रतिभा के चलते कानपुर हरा दिया| इस मौके पर डीएम सतेंद्र कुमार, जिला विधालय निरीक्षक भगवत पटेल, भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल, अनिमेष सक्सेना, प्रवल पाठक,पवीण गर्ग(जनरल सेक्रेटरी ), नंदराम राठौर आदि लोग मौजूद रहे| इस खेल प्रतियोगिता में जो भी खिलाडी प्रथम आएगा उसे मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा|