फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार के बैण्ड की धुनों पर ’’फर्रुखाबाद महोत्सव’’ का रंगारंग आगाज हो गया। महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी लोकगीत व संगीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उनका फर्रुखाबाद से आत्मिक लगाव है, जिसकी सबसे बड़ी बजह यहां की लोक संस्कृति और आपसी भाईचारा है। फर्रुखाबाद से बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा, महोत्सव के माध्यम सेयहां के इतिहास, लोक संस्कृति व साहित्य को जानने व समझने का लोगों को अवसर मिलेगा। उन्होंने डा. रामकृष्ण राजपूत के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को सपा के महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता, पादरी किशन मसीह व डा. रामकृष्ण राजपूत ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सीपी इण्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं दिशा चतुर्वेदी, शिव्यांशी सक्सेना, अक्षरा गुप्ता, धृति रस्तोगी, जागृति शुक्ला, नेहा यादव व रितिका शुक्ला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरान्त शिवांश गुप्ता, संस्कृति रस्तोगी, अवंतिका द्विवेदी, मुस्कान पाठक, मेदिनी पाल व शैलजा त्रिपाठी ने स्वागत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। केन्द्रीय कारागार के बैण्ड ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ’’हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए…..’’ पर बैण्ड की धुन बजाकर सभी के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा कर दी। रेड रोज एजूकेशन सेण्टर के बच्चों साक्षी, श्रद्धा, प्रियल, दिव्यांशी, आयुषी, स्नेहा, कशिश, शिवांगी, प्रियंका पाल, रिचा, गरिमा, तान्या, प्रियम पाण्डेय, सौरभ माथुर, यश वर्धन, अयान अफरीदी, यथार्थ कटियार व रिषभ ने जो है अलबेला मद नौनों बाला….. क्या खूब कही है….. व प्रेम रतन धन पायो…. आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एक्सीलेंट डांस अकेडमी चिन्तामणि स्ट्रीट की सार्थिका अग्रवाल, मोहक टण्डन ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर
जिलाधिकारी ने महोत्सव स्थल पर शासकीय व समाजसेवी संगठनों की ओर से लगाए गए पाण्डालों का निरीक्षण किया। महोत्सव में सामाजिक वानिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, आयुष चिकित्सा, मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अतुल कपूर आदि लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक स्टाॅल लगाए गए हैं।
उद्घाटन से पूर्व महोत्सव स्थल पर रंगोली व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जान्हवी वर्मा प्रथम, तृप्ती बाथम द्वितीय व स्वेता कश्यप व दृष्टि वर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में अंकित कुमार व सोनी गुप्ता प्रथम, दीपाली व सुरभि द्वितीय ज्योति व आयुषी तृतीय रहीं। कामिनी कौशल व भारती मिश्र निर्णायंक रहीं। संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनुभव सिंह प्रथम, पियूष दुबे द्वितीय व जतिन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राघव मिश्रा प्रथम, यश वर्धन त्रिवेदी द्वितीय व पार्थ अग्रवाल तृतीय रहे। प्रतियोगिता का संयोजन रेड रोज स्कूल अमेठी कोहना ने किया। प्रतियोगिता के संचालक रामजी लाल त्रिवेदी के निर्देशन में सौरभ सिंह वर्मा व अतुल वर्मा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण, एएसपी आरबी चैरसिया, नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक डाॅ. डीआर विश्वकर्मा, डीआईओएस भगवत पटेल, सपा नेता अनिल मिश्रा, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, डा. अनार सिंह यादव, सपा महिला सभा की अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, सभासद रमला राठौर, सीओ सिटी योगेश कुमार, दिलदार हुसैन, पादरी किशन मसीह,डा. प्रेम सागर सूद, महेन्द्र सिंह, डा. श्याम निर्मोही, रोहित गोयल, पंचशील राजपूत, अलका राजपूत, मीडिया प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, हरिश्चन्द्र सिंह, भारती मिश्रा, कामिनी कौशल, प्रभा कनौजिया, प्रतिभा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिपिका त्रिपाठी ने किया।