Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद महोत्सव: स्लो साइकिल रेस में इमरान नजीर ने बाजी मारी

फर्रुखाबाद महोत्सव: स्लो साइकिल रेस में इमरान नजीर ने बाजी मारी

farrukhabadफर्रुखाबाद: सोमवार को फतेहगढ़ स्टेडियम में आयोजित किये गये फर्रुखाबाद महोत्सव के अंतर्गत स्लो साईकिल रेस प्रतियोगिता में खिलाडियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमे इमरान नजीर ने प्रथम स्थान हासिल किया|

प्रतियोगिता का शुभारम्भ रुचिर गौरव, आजाद कलाम ने हरी झंडी दिखाकर किया| कड़ी परीक्षा के बाद आखिर प्रतिभागियों ने अपनी कुशलता का लोहा दर्शको को मामने के लिये विवश कर दिया| काफी समय चले इस संग्राम में आखिर प्रथम स्थान पर इमरान नजीर ने बाजी मार ली|

स्लो साईकिल रेस में अर्जुन शर्मा, विक्रांत रतन,प्रयांशु, इमरान नजीर, रवि कनौजिया,रोहित कुमार, गौरव कुमार,सौरव सक्सेना,आशीष गुप्ता, मोहम्मद शारिक,रंजीत सिंह,नीतीश माथुर,नितिन कुमार,राजीव इन सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया| जिसमे इमरान नजीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर अर्जुन शर्मा तीसरे स्थान पर रवि कनौजिया रहे| निर्णायक के रूप में सर्वेन्द्र यादव(स्टेडियम कोच) व जावेद अहमद रहे| इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह और स्टेडियम का सभी स्टाफ मौजूद रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments