फर्रुखाबाद: सोमवार को टाउनहाल से लेकर डीएम कार्यालय तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में जिले के सभी राज्य कर्मचारियों ने वैक जुलूस निकला| जुलूस में कर्मचारियों का जो वेतन कम व अन्य मिलने वाली सुविधाओ में जो कटौती की गई है| उसका खुला विरोध पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है|
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में संयुक्त परिषद ने राज्य कर्मचारियों के विभिन्न संगठनो के साथ मिलकर वाइक जुलूस निकलने के लिए एक जुट हुए| जिसका परिणाम यह हुआ कि सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों की भीड़ टाउनहाल पर जमा हो गई| उसके बाद चौक होते हुए फतेहगढ़ डीएम कार्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे|
जिला अध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री ने कहा कि न्यूतम वेतन 18000 रुपया ,अधिकतम वेतन 25000 रुपया जिसका अंतर 1:14 हो गया है| महिलाओं को शिशु देखभाल के लिए 730 की जगह 365 दिन कर दिए गए है| और उनके भुगतान में 20 प्रतिशत कटौती कर दी गई है| इन सभी समस्याओ को लेकर 22 ,23 , तारीख को कलम बंद हड़ताल की गई है| मंगलवार और बुधवार को विकास भवन में सभी कर्मचारी जनसभा में मौजूद रहेंगे| जुलूस निकलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को सभी ने छ: सूत्रीय मानगो का ज्ञापन सौपा| इस मौके पर अखिलेश अग्निहोत्री, पंकज शुक्ल,अटल शुक्ल,वीएल सचान, लेखपाल संघ के पदाधिकारी, अमीन संघ ऐसे संघो के पदाधिकारी मौजूद रहे|