मतगणना में होगी पुलिस व पीएसी की चाक चौबंद व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION POLICE

1uppफर्रुखाबाद: 13 दिसम्बर को होने वाली प्रधानी के चुनाव की मतगणना में सभी व्लाको में पुलिस व पीएसी की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है| जिसके लिये भारी पुलिस बल लगाया गया है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बड़ी मात्रा में मतगणना केन्द्रों पर पुलिस बल लगाया है| जिसमे बढ़पुर व्लाक के क्रिश्चियन इंटर कालेज में 1 एएसपी या सीओ, एक थानाध्यक्ष या कोतवाल, प्रथम पाली की मतगणना में 7 दरोगा और द्वितीय पाली की मतगणना में भी 7 दरोगा की तैनाती की गयी है| इसके साथ ही साथ प्रथम पाली में 45 कांस्टेबल और द्वितीय पाली 30 कांस्टेबल, प्रथम व द्वितीय पाली में 50-50 होमगार्ड, 20-20 पीआरडी व 1.5 सेक्शन पीएसी के जबान तैनात किये गये है|

इसी क्रम में कमालगंज के आरपी डिग्री कालेज, कायमगंज के आदर्श इंटर कालेज पितौरा, शमसाबाद एबी इंटर कालेज, नवाबगंज में नेहरु उच्चतर माध्मिक विधालय, राजेपुर में गंगा पार महात्मा गाँधी इंटर कालेज राजेपुर, मोहम्दाबाद में मेजर एसडी सिंह इंटर कालेज में मतगणना के दौरान इसी क्रम में ही पुलिस व पीएसी के जवान लगाये गये है|