मूक बधिर छात्रों को पुरुस्कार में रुपये देने पर डीएम नाराज

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dmdm23फर्रुखाबाद: विकलांग दिवस पर फतेहगढ़ में आयोजित मूक बधिर बच्चो के कार्यक्रम में उन्हें पुरुस्कार में नकद रुपये दिये जाने पर डीएम खफा दिखायी दिये|

जिलाधिकारी के सामने मूक बधिर बच्चों ने ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैंदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया| जिस पर कुछ खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षको ने नकद धनराशि बच्चों को पुरुस्कार में दी| जिसके बाद जिलाधिकारी अचानक खफा हो गये| उन्होंने कहा कि यह कई से भी सही नही है| डीएम बैठे है और कर्मचारी रुपये बाँट रहे है| उन्होंने आगे से यह करने पर निलंबित करने की चेतावनी भी दी| जिसके बाद मौके पर मौजूद शिक्षक कृष्ण कुमार शंखवार ने जिलाधिकारी के इस निर्देश को मानने से इंकार कर दिया और कहा की यह सब तो वह पहले से ही करते चलेआ रहे है|

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी बागीश गोयल से कहा कि वह मूक बधिर बच्चो के लिये क्या कुछ हो सकता है इसका वजट बनाकर उन्हें दे वह शासन से रुपया दिलायेगे| लेकिन छात्रों को रुपये ना बांटे जाये| इससे पूर्व प्रेक्षक व प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा भुवनेश कुमार ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया| और दौड़ को भी हरी झंडी दिखाई| जिलाधिकारी ने उन्हें मिलने वाला प्रतीक चिन्ह एक मूक बधिर बच्ची को दे दिया| इस दौरान एबीएसए नवाबगंज संजय पटेल,कमालगंज सुमित वर्मा, राजेश वर्मा, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, भारती मिश्रा, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे|