लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, अब सूबे में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती बिना लिखित परीक्षा के होगी। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि ये भर्तियां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पत्र के आधार पर होंगी और अभ्यर्थियों को सिर्फ शारीरिक परीक्षा पास करनी होगी। कैबिनेट बैठक में पीएसी कर्मचारियों के लिए टैक्स रहित कैंटीन को भी मंजूरी दी गई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी।
इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर मुहर लगी। उत्तर प्रदेश में 100 नए गवर्नमेंट इंटर कॉलेज(जीआईसी) खुलेंगे, गोरखपुर में कुश्ती हॉल और एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का भी निर्माण होगा। कैबिनेट की बैठक में अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर कोई भी बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) बिल का समर्थन नहीं करेंगे। जीएसटी से राज्य सरकार और व्यापारियों का नुकसान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सुविधा देने के लिए हम प्रयासरत हैं।
Comments are closed.