फर्रुखाबाद: तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने शिक्षक बढ़पुर विकास खंड के अमेठी जदीद के प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया| उन्होंने हेडमास्टर पर जान से मारने धमकी का भी आरोप लगाया है|
बीएसए योगराज सिंह ने दर्ज कराये हुये मुकदमे में कहा है कि वह 30 सितम्बर को सुबह 9 बजकर तीस मिनट पर अमेठी जदीद प्राथमिक विधालय पंहुचे| जिसके बाद उन्होंने रसोईयो से पूंछतांछ शुरू की| जिसका विरोध कर हेडमास्टर यह कहकर अभद्रता करने लगे की किस आधार पर आप पूंछतांछ कर रहे है| उन्होंने रसोईयो को सब्जी की गुणवत्ता ठीक ना होने पर गुणवत्ता ठीक करने के निर्देश दिये| उसी समय उन्होंने शिक्षक की अपने मोबाइल से फोटो खीचने का प्रयास किया तो हेडमास्टर मनोज मिश्रा ने उसका मोबाइल ही तोड़ दिया| और जान से मारने की धमकी भी दी| मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है| विदित हो की हेडमास्टर ने पूर्व में योगराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसकी भी पुलिस जाँच कर रही है|
Comments are closed.