फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों पूर्व से कस्तूरबा गाँधी विधालय टूर में हुये लाखो के घपले में 15 अक्टूबर 2015 से निलंबित चल रहे बीएसए योगराज सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
बीते डेढ़ माह पूर्व प्राथमिक विधालय अमेठी जदीद के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा निवासी तलैया लेन फतेहगढ़ ने सोमबार देर रात शहर कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि 30 सितम्बर को शिक्षण कार्य के दौरान बीएसए योगराज सिंह अपने जीप चालक व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आये| बीएसए ने विधालय में घुसते ही शिक्षिका उपासना दीक्षित, संगीता शाक्य, सबिया खान से अभद्र भाषा का प्रयोग किया| जब मैंने विरोध किया तो उन्होने लाठी से उन्हें पीट दिया| और जेब से 300 रुपये निकाल कर फाड़ दिये| और किसी से कहने पर निलंबित व बर्खास्त करने की धमकी भी दी| कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जाँच पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह को सौपी गयी है|