फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी में इस बार सब कुछ पहले से ही तय है| किस पद पर कौन आसीन होगा यह भी जिले से लेकर लखनऊ तक सूचना प्रसारित है| पार्टी ने अपने बैनर तले व्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वालो के आवेदन मांगे थे| दोनों को मिलाकर केबल पांच ही आवेदन पार्टी कार्यालय को प्राप्त हुये है|
कार्यालय को विकास खंड बढ़पुर से व्लाक प्रमुख पद हेतु पूर्व विधायक उर्मिला की पुत्र बधू उर्मिला राजपूत ने अपना आवेदन किया है| कमालगंज से भोजपुर विधायक जमालुद्दीन के पुत्र व्लाक प्रमुख रशीद जमाल सिद्दीकी ने अपना आवेदन जमा किया है| इसके साथ ही साथ नवाबगंज से डॉ० जितेन्द्र यादव की पत्नी डॉ० अनीता रंजन से अपना आवेदन जमा किया है| उनके उनके साथ ही साथ इसी विकास खंड से छात्र सभा के जिला महासचिव उत्कर्ष यादव ने भी अपना आवेदन जमा किया है|
वही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये नवाबगंज द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य ज्ञानदेवी कठेरिया ने अपना आवेदन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये किया है| उसका इस पद पर अभी केबल एक ही आवेदन सपा के जिला पार्टी कार्यालय को प्राप्त हुआ है|